ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते बसाल में सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जमुना देवी पत्नी बलबीर चन्द वासी लोअर बसाल ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि 15 दिसंबर 24 को समय करीब सात बजे शाम को इसके पति श्री गुरु रविदास मन्दिर मन्दिर बसाल में माथा टेक कर अपने घर वापिस डेरा बाबा रुद्रू की तरफ जा रहे थे तो उनके पीछे से आ रहे मोटर साईकिल संख्या एचपी20 जी 6120) ने इसके पति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से इसका पति सड़क पर गिर गया। जिससे इसके पति को काफी चोटे आई हैं ।जिसे चोटें लगने पर क्षेत्रिय अस्पताल ऊना लाया गया तो डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चण्डीगढ़ रैफर कर दिया जहां उपचार जारी है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कमलदेव निवासी अप्पर बसाल के विरुद्ध धारा 281,125 (A) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।