पटियाला। नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही जारी नतीजों में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा जीत-हार का सिलसिला शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर ही अब काउंटिंग की जा रही है। वहीं, पटियाला नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के 45 उम्मीदवार, भाजपा के 4, कांग्रेस और अकाली दल को 3-3 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जिससे अब तय हो गया है कि पटियाला में आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा।
आपको बताते चलें कि जिले में नामांकन के दौरान हुई धांधली के कारण हाई कोर्ट ने 7 वार्डों में चुनाव नहीं कराने का आदेश जारी किया था।