![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फगवाड़ा: नगर निगम में कांग्रेस का वर्चस्व रहा। यहां कुल वार्ड 44 में से 22 वार्डों में कांग्रेस , 12 वार्ड में आप, 5 भाजपा, 2 अकाली तथा 3 अन्य सीटें रही। यहां कांग्रेस पार्टी अपना हाउस बनाने के लिए प्रबल दावेदार है। फिलहाल कांग्रेस किस उम्मीदवार को मेयर पद के लिए चुनती है इसका खुलासा नहीं हुआ है। आज रात को कांग्रेस के तमाम जीते पार्षद अपने मेयर को चुनने के लिए मीटिंग करेंगे तथा वोटिग कर अपना मेयर चुनेंगे। कांग्रेस कल सुबह तक अपने मेयर के नाम का ऐलान कर सकती है।