ऊना/ सुशील पंडित: ऊना: लोअर वढेडा में धर्म परिवर्तन प्रचार को लेकर दो पक्षों में वाद-विवाद, क्रास पर्चा दर्ज पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव लोअर बढेड़ा में बीती देर शाम धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हो गया। माहौल बिगड़ता देख हरोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस दौरान पक्षों के बयान भी दर्ज किए।
पुलिस को दी शिकायत में लोअर बढेडा पंचायत के प्रधान अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि अपने घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान घर के पास पटाखों की आवाज सुनाई दी। उपप्रधान त्रिलोक सिंह, वार्ड पंच सरोज ठाकुर, रमन कुमार व गोल्डी के साथ जब मौके पर पहुंचे, तो पाया कि गांव का ही सरवन सिंह ईसाई धर्म का प्रचार करवा रहा है, यहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित थे। आरोप है कि सभी लोग पादरी के माध्यम से धर्म परिवर्तन का कार्य गलत तरीके से कर रहे थे।
वहीं सरवन कुमार निवासी लोअर बढेडा ने बताया कि अपने घर में बच्चों का जन्मदिन मना रहे थे और सब इकट्ठे बैठकर प्रार्थना कर रहे थे, तभी गांव के प्रधान अजय कुमार एवं वार्ड पंच उनके घर आए और कहने लगे कि आप धर्म परिवर्तन करवा रहे हो। सरवन सिंह ने आरोप लगाया कि इस दौरान पंचायत प्रधान द्वारा गाली गलोज की गई और जातिसूचक शब्द भी बोले, इतना ही घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ने के साथ-साथ उनकी हवा तक निकाल दी गई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।