कजानः यूक्रेन-रुस युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यूक्रेन ने रूस के तातारस्तान की राजधानी कजान में दो इमारत पर ड्रोन अटैक कर दिया। घटना के तुरंत बाद प्रभावित रिहायशी बिल्डिंग से लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया। अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Breaking : “रूस: कज़ान शहर की इमारत पर ड्रोन से हमला”
रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला , कजान की इमारत पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला ड्रोन हमले के बाद बिल्डिंग में लगी आग 😲#Russia #kazan #breakingNews #Encounterindia #TamannaahBhatia #Terroristattack #ReyMisterio pic.twitter.com/8c6jkz2xM8
— Encounter India (@Encounter_India) December 21, 2024
इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक ड्रोन इमारत से टकराते हुए नजर आ रहा है। यह हमला राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर कजान में इमारतों को निशाना बना कर किया गया है। यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद रूस के कजान एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक रोक दिया गया है।
आपकों बता दें, 2 दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि वे यूक्रेन जंग को रोकने के लिए तैयार हैं। इसके लिए वे ट्रम्प से बातचीत करने को तैयार हैं। पुतिन ने कहा था कि उनके बीच 4 साल से भी ज्यादा वक्त से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन अगर ट्रम्प चाहें तो वे उनसे मिलने को तैयार हैं।
वहीं 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकियों ने इस तरीके से प्लेन क्रैश करवाए थे। आतंकियों ने 4 प्लेन हाईजैक किए थे। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ।