अमृतसरः नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी हैं। जिला प्रशासन की तरफ से कुल 841 बूथ बनाए गए हैं। वार्ड नंबर 51 में एक मृत व्यक्ति के वोट का भुगतान किया गया, जिसको लेकर हंगामा हो गया। जिसके बाद वार्ड नंबर 51 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे श्रीमती शशि के बेटे नितिन गिल उर्फ मनी गिल ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मौके पर बैठे अधिकारियों की गलती है। उन्होंने ठीक से जांच क्यों नहीं की? नितिन गिल ने कहा कि अधिकारियों की गलती से गलत वोट पोल हुआ है और इसके लिए कोई जवाबदेह नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर बूथ रद्द नहीं किया गया तो वे माननीय न्यायालय का रास्ता अपनायेंगे और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी ओर से कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। जिसमें वार्ड नंबर 51 के एक बूथ पर गलत वोट पोल होने की जानकारी मिली है। वहीं फिलहाल मामले की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले अमृतसर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 के कॉमन बूथ में विवाद हो गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ये विवाद हुआ था। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वोटरों को रुझाने के लिए पैसे बांट रहे है। मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को हटाया। इस विवाद में एक युवक भी घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।