लुधियाना। जिले के वार्ड नंबर 75 में आप विधायक और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सामने आने के बाद मामला काफी गरमा गया। वहीं, देर रात लुधियाना के वार्ड नंबर 75 में आप विधायक और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सामने आने के बाद मामला काफी गरमा गया, वहीं पुलिस ने वार्ड ग्रुप 75 की प्रत्याशी के पति गुरदीप टीटू के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पार्टी सदसस्यों ने कहा कि पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक धक्का-मुक्की की जा रही है। इस पर उन्होंने रोका कि उनके कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरदीप सिंह देर रात नीटू पर हमला करने आया था और उस पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए और बुंदल प्रधान, जिसे पुलिस हिरासत में लिया गया है, को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
उन्होंने का सेंट्रल के एसीपी से भी कहा उन्होंने कहा कि उन संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी की जाए और वहां आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उनके सहयोगियों ने पुलिस के आश्वासन के बाद धरना उठाया।