नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ महीने से लगातार स्कूल, एयरपोर्ट और मंदिरों समेत कई सार्वजनिक जगहों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ खाली है।
जानकारी के मुताबिक द्वारका के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा मेल रात के समय में आया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुंच गई। पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन चला रही है, बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पेरेंट्स को जानकारी दे दी है कि सभी बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी। पुलिस को अभी तक स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें भी मौके पर मौजूद है, सभी टीमें स्कूल को खंगाल रही है। पुलिस एक टीम मेल भेजने वाले आरोपी का पता लगाने में जुट गई है।