जबलपुरः यहां दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 26 साल की युवती द्वारा मर्डर प्लान करके एक युवती की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवती मौके से फरार हो गई। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुट गई है।
जानकारी मुताबिक, शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार दोपहर पति से अफेयर के शक में शिखा मिश्रा नाम की महिला ने युवती की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी महिला ने मृतक की दोस्त को भी चाकू मारा था। घटना माढ़ोताल थाना इलाके की है। आरोपी शिखा मिश्रा घटना के बाद से फरार है। उसके पति ब्रजेश मिश्रा का भी पता नहीं है।
इधर, जानकारी लगते ही माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार मौके पर पहुंचे। दो घंटे तक पुलिस युवती के परिवार वालों को तलाश करती रही। शाम 4.30 बजे पुलिस को पता चला कि वह शहर के बजरंग नगर की रहने वाली थी। इसके बाद उनके भाई को जानकारी दी।
हमले में घायल युवती की दोस्त ने बताया, ‘शिखा को शक था कि मेरी दोस्त का उसके पति से अफेयर चल रहा है। इसीलिए मेरी दोस्त ने शिखा को मेरे घर पर बातचीत के लिए बुलाया था। बुधवार दोपहर दोनों घर आईं और उनके बीच झगड़ा होने लगा। शिखा ने दोस्त की पीठ और फिर पेट पर चाकू मारे। वह अपने बैग में एक बड़ा और एक छोटा चाकू लेकर आई थी। उसने दोनों चाकुओं से हमले किए। बचाने की कोशिश में मुझे भी चोट पहुंचाई। वह बड़ा चाकू साथ लेकर भाग गई।
मेरी दोस्त तो उसका कन्फ्यूजन दूर करना चाहती थी।’ खून से लथपथ मैने बाहर निकलकर पड़ोसियों की मदद से दोस्त को दीनदयाल चौक के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई।’
युवती के भाई ने बताया कि मंगलवार रात शिखा, पति ब्रजेश और एक साथी अजय पटेल के साथ घर आई थी। हंगामा करते हुए बहन और मेरी मां से झगड़ी थी। धमकाते हुए गई थी। इस दौरान ब्रजेश ने कुछ नहीं बोला।’ युवती के भाई का कहना है, ‘बहन और ब्रजेश 10 साल से संपर्क में थे। ब्रजेश जब कभी भी घर आता था, तो कहता था कि वह बहन से शादी करेगा। दो साल पहले पता चला कि उसने शिखा से शादी कर ली है। उसने बहन को अंधेरे में रखा। बहन का एक मोबाइल भी गायब है। इसमें इस पूरे केस से जुड़े कई अहम सबूत हैं।’