जालंधर, ENS: जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कौमी शाह मार्ग स्थित अड्डा जल्लोवाल कॉलोनी के पास देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी कंटेनर के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में कार सवार की मौत हो गई।
वहीं अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।