नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में रोमांचक मुकाबला जारी है। पहली पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला था, लेकिन दूसरी इनिंग में इस ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया। दोनों के बीच 114 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। इस पार्टनरशिप के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा है। पूरे 20 साल बाद किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। इससे पहले साल 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की जोड़ी ने 100 प्लस रनों की साझेदारी की थी। दरअसल, टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन फिफ्टी जमाई है। यह ऑस्ट्रेलिया में उनके करियर की पहली टेस्ट फिफ्टी है। वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। टीम के लिए नीतीश रेड्डी के बल्ले से सबसे ज्यादा 41 रन निकले। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने पहली इनिंग में सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले थे। फिर गेंदबाजी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया। कंगारू टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 26 रन मिचेल स्टार्क ने बनाए।
टीम इंडिया ने बनाई मजबूत पकड़
अब टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है। पहली पारी के आधार पर उसे 46 रनों की लीड मिली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम फ्रंटफुट पर खेल रही है। मैच में उसकी पकड़ मजबूत हो चुकी है। दूसरे दिन के तीसरे सेशन में भारत की लीड 150 प्लस हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों फिफ्टी जमा चुके हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 114 रन बना लिए हैं।