प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UPPSC द्वारा PCS के 2 पालियों में परिक्षा कराने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिससे बाद मामले को लेकर सीएम योगी द्वारा स्वतः संज्ञान लेने के बाद अब PCS और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही अब PCS की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी।
प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों की मांग पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री योगी की पहल पर ही UPPSC ने लिया फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
समिति का गठन किया जाएगा
RO-ARO के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर चल रहा छात्रों का प्रदर्शन चौथे दिन गुरुवार को और उग्र हो गया। हालात ऐसे बन गए कि स्थानीय पुलिस को छात्रों के सामने पीछे हटना पड़ा। इस बीच मौका पाकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और आयोग के दफ्तर में घुस गए। छात्रों को रोकने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स को बुलाना पड़ा। सिविल ड्रेस में पहुंचे एसटीएफ के जवानों से छात्रों की तीखी झड़प भी हुई।