पठानकोट। सरकार के दिशा-निर्देशों पर अवैध खनन माफियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए इस अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। जहां, बीती रात की पुलिस ने पठानकोट में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध खनन कर रहे 6 वाहनों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त किये गये में से 2 टिप्पर, 1 जेसीबी मशीन और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल है।
मामले संबंधी मीडिया द्वारा से जब एसएसपी पठानकोट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कल रात मामून पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर चक्की दरिया में छापेमारी की गई। इस दौरान 2 टिप्पर और 1 जेसीबी मशीन सहित 6 लोगों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। सदर थाने की पुलिस ने बताया कि ट्रकों में खनन सामग्री भरी हुई थी और जब उन्हें रोका गया तो उनके पास कागजात नहीं मिले, जिसके चलते उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।