रोपड़: नवांशहर के बारादरी गार्डन के मस्जिद के पास 9वीं कक्षा की छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से वापस आते हुए छात्रा दीवार पर स्कूल का बैग रख पानी की टंकी के ऊपर ऊपर चढ़ गई और छात्रा ने टंकी से छलांग लगा दी। छात्रा के पानी के टंकी लड़की की हालात गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां उक्त लड़की का इलाज चल रहा है।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच जुट गई। मौके पर लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लोगों ने बताया कि लड़की स्कूल की तरफ से आ रही थी और उसने आकर स्कूल का बैग दीवार पर रख दिया। जिसके बाद वह पानी टंकी पर चढ़कर और छलांग लगा दी। इस घटना को लेकर सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह से बात की तो वह बयान देने से इनकार कर दिया ।