परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: पुलिस ने मामला दर्ज किया
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव पुखरू में हुई नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में हुई मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने नवविवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद आर्यन पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी व्लाक 100 डीडी नंगल जिला रूपनगर (पंजाब) में बताया कि इसकी बहन की शादी अप्रैल 24 को आमिर खान पुत्र कमरदीन निवासी पुखरू जिला ऊना के साथ हुई थी। इसकी बहन का पति व ससुराल वाले आए दिन इसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। बीती देर शाम उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया था जिसकी कल मौत हो गई। उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।