गुरदासपुर। पंजाब के दिवंगत कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखावां की तीसरी बरसी उनके गृह गांव सेखावां में मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत भी विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान मोहिंदर भगत ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि जत्थेदार सेवा सिंह सेखावां उनके पिता के साथ पारिवारिक संबंध थे, जिसके चलते वह आज जत्थेदार सेवक सिंह सेखवां की बरसी पर यहां आए थे।
साथ ही उन्होंने पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर बातचीत करते कहा कि विरोधियों को बुराई करनी है और विपक्ष भी चुनाव आयोग से शिकायत कर रहा है अगर हम अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग के पास आए हैं और हम यह कहकर आए हैं कि पंजाब में चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए।
यह समय बड़ा गर्व का है जहां विरोधियों के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के पास हर गांव में दो, दो, तीन, तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है कि जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां ने इसे छोड़ दिया है दुनिया में ऐसे राजनेता बहुत कम होते हैं।