
बद्दी (सचिन बैंसल)। बी.बी.एन.डी.ए. की सफाई एजेंसी जे.बी.आर. एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी बद्दी के डायरेक्टर राजिंदर सिंह तरफ से आज बद्दी मुनिसिपल कारपोरेशन में कार्यरत सभी 120 सफाई कर्मचारीओ को 22-22 किलो राशन मुफ्त वितरित किया गया है । जिसमे चावल ,दाल, आटा, तेल, मसाले इत्यादि खाद्य पदार्थ वितरित किये गए । इस अवसर पर इ. ओ. बद्दी आर. एस. वर्मा जी , नरेंद दीपा व उपाध्यक्ष गुरमीत चौधरी ने कहा कि करोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जे.बी.आर टेक्नोलॉजी के सहयोग को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि यह सफाई कर्मी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं व जगह -जगह की गंदगी को उठाकर लोगों को राहत दे रहे हैं। जे.वी.आर. टैक्रॉलाजी के संजीब कुमार व कैप्टन सुरम सिंह ने बताया कि अभी तो नगर परिषद में कार्यरत 120 कमागारों को ही यह यह राशन किट निशुल्क दी गई है व इसके बाद बी.बी.एन.डी.ए. व नगर परिषद बद्दी , नगर परिषद परवाणू में कार्यरत कामगारों को भी महामारी के समय निशुल्क राशन किटें बांटी जाएगी । इस मौके पर जे .बी.आर. एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी से कैप्टन सुरम सिंह, गोल्डी डावर, संजीव कुमार, शबूर आलम चौधरी मौजूद रहे।