ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव गुजरेहडा में दो पक्षों में हुए लड़ाई झगड़ा में क्रास पर्चा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना अम्व में नजीर मोहम्मद(45) पुत्र बदरदीन निवासी गांव गुजरेहड़ा डा0 नैहरियां नौरंगा तह0 अम्ब ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि बीते रोज करीब 11:30 बजे रजाक मोहम्मद पुत्र कपूरदीन निवासी गांव गुजरेहड़ा मेरे घर पर आया तथा कहने लगा कि कल दिन को इसका भाई सदीक मोहम्मद बुआ की अंतिम रस्म करने से रोका था। जबकि अंतिम रस्म रजाक मोहम्मद ने ही की थी, जिसके पीछे रजाक मोहम्मद ने इस पर रॉड से इसके सिर पर प्रहार कर दिए, जिससे इसके सिर से खून निकलने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रजाक मोहम्मद पुत्र कपूरदीन निवासी गांव गुजरेहड़ा डा0 नैहरियां नौरंगा के विरुद्ध धारा 333, 115(2),352, 351(3) भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस को दी शिकायत में रजक मोहम्मद(43) पुत्र कपूरदीन निवासी गांव गुजरेहड़ा डा0 नैहरियां नौरंगा तह0 अम्ब जिला ऊना ने बताया कि नजीर मोहम्मद पुत्र बदरदीन निवासी गांव गुजरेहड़ा ने मेरे दरवाजे के पास गोबर फैंक दिया था। जिस पर यह नजीर मोहम्मद को पूछने के लिए जा रहा था तो नजीर मोहम्मद अपने घर से बाहर रास्ते में आया तथा कहने लगा कि पिछले कल मेरी बुआ के इंतकाल की अंतिम रस्म इसके भाई सदीक मोहम्मद को नहीं करने दी व इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगा तथा मुझे रास्ते में गिरा दिया शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 126(2), 115(2),352 भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।