ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में एक व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज करने व मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनू पुत्र चन्द्र भान निवासी गांव खरड़ तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा हाल रिहाईश वार्ड न0 04 रैन वसेरा ऊना ने शिकायत में बताया कि यह इसकी बहन के घर गया था तो नेपाली महतो ने इसे व इसकी बहन के साथ गाली-गलौच व मारपीट की है जिससे इसे व इसकी बहन को काफी चाटें आई है I इस संबंध में पुलिस ने
नेपाली महतो पुत्र चांदो महतो निवासी विलवाखास चाय टोला जिला मुंगेर (बिहार) के विरूद्ध धारा 118(1), 352, 3(5) BNS के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है |