ऊना/सुशील पंडित: डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल, ऊना में कक्षा पांचवी से 12वीं तक के छात्रों के लिए अंतरसदनीय विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया|
विदित हो कि छात्रों के बहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए कक्षा पांचवी से सातवीं के लिए लोक नृत्य, कक्षा आठवीं से दसवीं के विज्ञान मॉडल, व कक्षा ग्यारहवीं बारहवीं के लिए वैज्ञानिकों और गणितज्ञों पर आधारित रंगोली जैसी गतिविधियां करवाई गई| सभी छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में योगिता कपिल, रीना लट्ठ, रामकुमार धीमान, सुदेश कपिल, मधु अरोरा, निशा शारदा ने निभाई | निर्णायक मंडल ने गहन रुचि लेते हुए अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं में मूल्यांकन के आधार पर कक्षा पांचवी से प्रतीका तथा दीशिका पहले स्थान पर रुद्रांश तथा प्रज्ञा दूसरे तथा शानवी तथा रिदम तीसरे स्थान पर रहे कक्षा छठी में सुप्रीत पहले स्थान पर नवनीत द्वितीय स्थान पर भव्य तथा रिदम तीसरे स्थान पर रहे कक्षा सातवीं में आराध्या पहले स्थान पर निमृत दूसरे स्थान पर तथा परीशा तीसरे स्थान पर रही l
कक्षा आठवीं से दसवीं तक के बच्चों के लिए विज्ञान मॉडल के आधार पर प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा आठवीं से आदित्य पहले स्थान पर सिद्धम दूसरे स्थान पर आरुष और अरनव तीसरे पर रहे l कक्षा आठवीं में अभिनव और नंदिनी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए l कक्षा 9वी से विवेक पहले स्थान पर रमनदीप दूसरे स्थान पर तथा परीशा तीसरे स्थान पर रही l कक्षा 9वी में समृद्धि और समर्थ को सांत्वना पुरस्कार दिए गए lइसी प्रकार कक्षा दसवीं में हुए विज्ञान मॉडल की प्रतियोगिता में समरीन पहले स्थान पर अधर्व और हरजोत दूसरे स्थान पर तथा अथर्व तीसरे स्थान पर रहा l
कक्षा ग्यारहवीं से द्वितीय ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा जिसमें दीपशिखा श्रेया तनीषा रितिका तथा प्रत्यक्ष सदस्य थे l इसी प्रतियोगिता में ग्रुप 4 जिसमें अक्षिता जैस्मिन नंदिनी रजनी तथा रीतिका सदस्य थे दूसरे स्थान पर रहे l कक्षा 12वीं में हुए वैज्ञानिक तथा गणितज्ञ रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय ग्रुप प्रथम रहा जिसमें कशिश संतोष सृजन सुमित तथा रिद्धिमा सदस्य थेl इसी प्रतियोगिता में ग्रुप दो और चार द्वितीय स्थान पर रहे जिसमें एकलव्य कामना मानवी सिमरनजीत कौर सृष्टि नीति अनंता अवंशिका श्रुति तथा एंजेलिना सदस्य थे।
बिरजानंद सदन की गतिविधियों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया प्राचार्य आर एल पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय में समय-समय पर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है| छात्र अपनी क्षमता को पहचानते हैं| उन्होंने सभी छात्रों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया| पाठक ने कहा कि विद्यालय स्तर पर छात्रों में जो आत्मविश्वास पैदा होता है , उनके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होता है।
प्राचार्य आर एल पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय में समय-समय पर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है| गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है| छात्र अपनी क्षमता को पहचानते हैं| स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री बलविंदर सिंह इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे । पाठक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी दिशि वधावन, सदन प्रभारी सुधा रानी, बिंदु बाली रेनू परमार, बबीता जोशी सहित स्टूडेंट काउंसिल के प्रयासों की सराहना की