बद्दी\सचिन बैंसल: बद्दी के सनसिटी मार्ग पर बाईक से गिर कर बेहोश हुई महिला को बद्दी के लोगों ने ईएसआईसी अस्पताल काठा पहुंचा और उसे समय रहते उपचार दिलाया। महिला के सिर में चोट लग गई थी और लगातार खून बह रहा था।
सिटी मार्ग पर एक बाईक सवार तेज गति से आ रहा था। स्पीड ब्रेक्रर पर सफेद पट्टी होने से वह तेज ही गति से आया अचानक तेज हवा में उछल गया। बाईक के पीछे बैठी महिला गिर गया। महिला के सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गई। बाईक सवार पंजाब के मोहाली जिले के तखी पुर गांव आया था और अपनी पत्नी को बिंदर कौर को लेकर हरिपुर बाबा मत्था टेकने जा रहा था। महिला बेहोश हो गई थी।
महिला को लेकर वह सडक़ के किनारे सहायता मांग रहा था। बद्दी से बरोटीवाला जा रहे देवव्रत यादव, कृष्ण कौशल, रमन कौशल, व प्रीतपाल ने मानवता के नाते महिला की बिगड़ती हालत देखते हुए उसे अपनी कार से बैठा कर उसे काठा स्थित माडल अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।