मोगा। थाना बाघा पुराना में एक बड़ी लूट की वारदात मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे फ्लिपकार्ट कंपनी के कैंटर से लूटा हुआ सारा सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह, राजविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है।
एसपी अजय गांधी ने प्रेस वार्ता कर मामले मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि बाघापुराना में मुदकी रोड पर गांव चनुवाला के पास तीन मोटर साइिकल सवार लुटेरों ने फ्लिपकार्ट कम्पनी की समान से भरे कैंटर को लूट लिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने लूटकांड में शामिल पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया कर लिया है। बाकी दो आरोपियों की भी पहचान हो गई है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिनसे लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया, जिसमें लगभग 60 आईफोन-15 भी शामिल है। घटना में इस्तेमाल की गई टाटा ऐस हाथी (गाड़ी नंबर: पीबी-13-एएल 3116) और मोटरसाइकिल (एचएफ. डीलक्स नंबर: पीबी-29-एए-0739) को भी जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर जसवरिंदर सिंह और उप-कप्तान दलबीर सिंह सिद्धू ने किया, जिन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।