मोहालीः सीआईए स्टाफ की टीम ने 2 अलग- अलग मामलो में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने और चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीमएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी मारने के मामले में इंटर स्टेट गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय प्रवीन पुत्र बलवान निवासी गांव डाटा और 32 वर्षीय कुलदीप उर्फ मिन्नू पुत्र शशीपाल निवासी गांव खेड़ी चोपटा के तौर पर हुई है।
आरोपी वेन्यू कार में सवार होकर अलग अलग एटीएम में जाकर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपी महिलाओं और बुजुर्गों व्यक्तियों की मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर चेंज कर देते थे और पैसे निकाल लेते थे। आरोपियों से 126 एटीएम एक वारदात में इस्तेमाल वेन्यू गाड़ी, स्वैप मशीन और 3.85 लाख रुपए बरामद किए है। जांच में सामने आया है कि आरोपी हांसी के रहने वाले है। इन आरोपियों ने 40 के करीब वारदातों को अंजाम दिया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पहले मदद के बहाने एटीएम कार्ड और पासवर्ड लेकर पैसे निकाल कर देते थे, जिसके बाद एटीएम कार्ड बदल देते थे और स्वैप मशीन से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत मे पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया है।
इसी तरह चोरी के मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे मामले में चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ सोनी पुत्र अजैब सिंह निवासी गांव बारकपुरा और वीरू पुत्र तुला राम निवासी पतराउ जिला मुरादाबाद के तौर पर हुई है।
इन आरोपियों ने एक घर में रात के समय में चोरी की वारदातो को अंजाम दिया था। चोरों ने घर से चांंदी और सोने के आभूषण चोरी किए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आभूषण करीब 6-7 लाख के करीब थे।