नई दिल्लीः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में चल रही अशांति के कारण वहां महिला टी20 वर्ल्ड कप करने का फैसला बदल दिया है। मिली जानकारी के अनसुर बांग्लादेश में होने वाला 2024 का वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि ‘महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ना करना बांग्लादेश के लिए शर्म की बात है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक यादगार आयोजन कर सकता था। उन्होने ह उन्होंने कहा कि मैं बीसीबी की टीम को बांग्लादेश में इस आयोजन की मेजबानी के लिए सभी रास्ते तलाशने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह संभव नहीं था, हालांकि वे मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेंगे। हम निकट भविष्य में बांग्लादेश में आईसीसी वैश्विक आयोजन करने की उम्मीद करते हैं।