Virat Kohli : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं, वहां की मीडिया का ध्यान लगातार उनकी ओर है। मीडिया उनके हर कदम पर नजर रख रही है और उनके निजी जीवन में दखल देने की कोशिश कर रही है।
मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुआ विवाद
हाल ही में विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कई पत्रकार मौजूद थे। इन पत्रकारों ने कोहली के बच्चों की फोटो लेने की कोशिश की। विराट ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन पत्रकार उनकी बात नहीं माने। इस वजह से कोहली का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तल्ख अंदाज में पत्रकारों को समझाने की कोशिश की।
“with my kids i need some privacy , you cant film without asking me !”
Virat Kohli loses his cool on Australian paps at Melbourne airport 😲#ViratKohli #Melbourne #Indian3 #KeerthySuresh #Superman pic.twitter.com/GINtEzgF2Q
— Encounter India (@Encounter_India) December 19, 2024
गाबा टेस्ट के बाद टीम पहुंची मेलबर्न
गाबा में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न रवाना हुई। विराट कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मेलबर्न पहुंचे थे। इस दौरान उनके परिवार को प्राइवेसी देने की बजाय मीडिया ने उनका पीछा करना जारी रखा।
विराट कोहली ने दी सफाई
इस घटना के बाद विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ हूं। हमें प्राइवेसी चाहिए। किसी की मर्जी के बिना उनके बच्चों की फोटो खींचना सही नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे वहां हुई घटना से बिल्कुल खुश नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर मिला समर्थन
विराट कोहली के इस रवैये के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि किसी भी इंसान को अपने परिवार के साथ समय बिताने का हक है और मीडिया को उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।