Sportsभारतीय टीम के पूर्व कप्तान Mohammad Azharuddin की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने किया तलब

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Mohammad Azharuddin की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने किया तलब

Date:

Innocent Heart School

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के वित्तीय घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने उन्हें आज यानी वीरवार (3 अक्टूबर 2024) को बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फंड के दुरुपयोग का आरोप है। यह मामला 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी का बताया जा रहा है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। इसके बाद ईडी ने एचसीए के अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया था। ईडी ने तेलंगाना में 9 स्थानों पर छापेमारी की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए थे।

यह पूरा मामला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का है। आरोप है कि अधिकारियों ने निजी कंपनियों को उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया। इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं और आगे की जांच जारी है। अजहर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत एसोसिएशन के सीईओ सुनील कांत बोस ने की है। हालांकि, अजहरुद्दीन ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

See also  Melbourne Airport पर भड़के कोहली, बच्चों की फोटो लेने पर मीडिया को सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो

मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिन्होंने सफलता से लेकर बर्बादी तक का वो मंजर देखा जिसकी किसी ने कल्पना नहीं थी। वह जब मैदान पर उतरते थे तो कलाइयां मैच का रुख बदल देती थी। फ्लिक शॉट हो या फिर कट उसे देखना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता था। यही कारण है कि अजहर को कलाई का जादूगर भी कहते थे।

गौर हो कि डेब्यू टेस्ट के बाद से ही अजहर की करियर निकल पड़ी। जल्द ही उन्हें वनडे में भी मौका मिल गया। इसके साथ ही 1989 में उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई। अजहर ने टीम इंडिया के लिए 47 टेस्ट और 174 वनडे में कप्तानी की। टेस्ट कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया को 14 और 103 वनडे मैचों में जीत दिलाई। अजहर का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहा।

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन का करियर साल 2000 से पहले तक शानदार चल रहा था, लेकिन जैसे ही उनका नाम कथित तौर पर मैच फिक्सिंग में आया उनके लिए सब कुछ खत्म हो गया। जिस अजहर को देश भर के क्रिकेट फैंस अपना हीरो मानते रहे उन्हें गहरा सदमा लगा। लोग सड़कों पर उतर आए और उनके पुतले जलाए गए। मैच फिक्सिंग की इस घटना से भारतीय क्रिकेट में भूचाल सा आ गया।

See also  Melbourne Airport पर भड़के कोहली, बच्चों की फोटो लेने पर मीडिया को सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो

फिक्सिंग में नाम सामने आने के बाद उनका करियर 99 टेस्ट मैच पर रुक गया और वनडे में वह 10 हजार रन बनाने से चूक गए। इस घटना के कारण ही अजहर की महानता फीकी पड़ गई। 99 स्टे मैच में अजहर ने टीम इंडिया के लिए 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 9378 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 58 अर्धशतक रहा।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ना सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज थे बल्कि वह अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी खूब मशहूर हुए। रिकॉर्ड की बात करें तो अजहर ने वनडे में भारत की ओर से एक नॉन विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अजहर ने कुल 156 कैच लिए हैं। अजहर के बाद विराट कोहली हैं जिन्होंने 151 कैच लिए हैं। इसके अलावा अजहर दुनिया के कुछ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में भी शतक लगाने का कारनामा किया है। वहीं उनकी कप्तानी के दौरान भारत ने 14 टेस्ट मैच और 103 वनडे मैच जीतकर, इतिहास रचा था जो बाद में टेस्ट मैच का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और वनडे का एमएस धोनी ने तोड़ा।

spot_imgspot_img

Latest YouTube Videos

Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,

Advertisement Space

Most Popular

Recently News

You Must Know

Patiala : AAP पार्टी का मेयर बनना हुआ तय, कांग्रेस और अकाली 3-3, BJP 4 पर सिमटी

पटियाला। नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही...

लम्बे समय से बंद पडी लिफट को भी चालू किया गया

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में गोल्डन जुबली वर्ष...

India News

AAP Party का ऐलानः 12वीं तक मुफ्त शिक्षा और Free Coaching देंगी सरकार

नई दिल्लीः बाबा साहेब के सम्मान में आम आदमी...

इस इलाके के 134 पुलिसकर्मियों पर SSP ने की FIR, जानें वजह

मुजफ्फरपुरः हमेशा देखा जाता है कि लोगों की सुरक्षा...

Operation के बाद मरीज के पेट में हुआ दर्द, Scan कराने पर उड़े होश

लखनऊ: यू.पी. की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने...

GST काउंसिल की बैठक आज, हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस हो सकता है सस्ता

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता...

बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस खड्डे में गिरी, 5 की मौत, 14 घायल

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक बड़ा...

झोपड़ी में लगी आग, मां-बेटे की जलकर मौत

गिरिडीह : देर रात मां-बेटे की जलने से मौत...
error: Content is protected !!