नई दिल्लीः पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबार आज़म विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर बाबर आज के मैच में फिफ्टी लगाते हैं तो वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज टी20 मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान 4 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह दोनों टीमों का आखिरी टी20 मैच है।
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4037 रन बनाए हैं। कोहली दुनिया में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 4000 रन से अधिक बनाए हैं। बाबर आजम 118 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3987 रन बना चुके हैं. यानी वे कोहली से 50 रन पीछे हैं। आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में अगर बाबर 50 रनों से अधिक रन बनाते हैं को वह कोहली के रिकार्ड को तोड़ देंगें ।