Rashifalआज का राशिफल, 12 अक्टूबर 2024

आज का राशिफल, 12 अक्टूबर 2024

Date:

Innocent Heart School

आज आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और शनिवार का दिन है। नवमी तिथि आज सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। आज नवमी तिथि में हवनादि किया जायेगा साथ ही आज जीत का प्रतीक ‘विजयदशमी’ का त्योहार मनाया जायेगा। आज रात 12 बजकर 22 मिनट तक धृति योग रहेगा। आज पूरा दिन, पार कर भोर 4 बजकर 28 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा।

मेष राशि-आज का दिन का अच्छा रहने वाला है। दोस्तों के साथ बात कर के अच्छा समय बीतेगा। इस राशि के जो लोग मेडिकल स्टोर के व्यापार से जुड़े हैं आज उन्हें अचानक कहीं से आर्थिक लाभ मिलेगा। आज घर में नजदीकी संबंधियों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा तथा सकारात्मक वार्तालाप भी होगा। हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करना तथा एकाग्र चित्त रहना आपको सफलता प्रदान करेगा। निवेश संबंधी महत्वपूर्ण योजनाएं भी सफल होंगी।

वृष राशि-आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। छात्रों का आज पढ़ाई में मन लगेगा, नए लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी कोशिशें आज से ही शुरू कर दें। आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है । आज आपके खास काम मन मुताबिक तरीके से बनने वाले हैं, इसलिए मेहनत में कोई भी कमी ना करें। रोचक तथा ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़कर कुछ समय व्यतीत करेंगे इससे मानसिक सुकून और शांति रहेगी । प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनने की भी संभावना है। कोई जरुरी काम आज टाइम से पूरा हो जायेगा।

मिथुन राशि-आज का दिन नई सौगात लेकर आया है।आज सही निर्णय लेना बहुत जरूरी है। आज दांपत्य जीवन मधुरता से भरा रहेगा। आज किसी मित्र से अचानक मुलाकात आपको ऊर्जावान बनाएगी। बिजनेस साझेदार से मन की बात कह सकते हैं।आज आपके मन में बहुत सी सकारात्मक भावनायें आयेंगी । लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है। आज आप किसी के साथ वाद-विवाद में ना उलझे तथा ईगो पर काबू रखें। आज अधिक सोचने विचारने से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से निकल सकती है।

कर्क राशि-
आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी।आज काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरे हो जायेंगे, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। आज किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले परिवार जनों से सलाह-मशविरा लेना उचित रहेगा।आज आप ऊर्जा से भरे रहेंगे जिससे आप वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। संचार से जुड़ी किसी नयी तकनीक से फायदा जरुर मिलेगा । आसपास और साथ के लोगों में आपकी अच्छी इमेज बनेगी। सेहत बिल्कुल ठीक रहने वाली है। भविष्य में सब अच्छा होगा।

See also  आज का राशिफल, 19 दिसंबर 2024

 सिंह राशि-आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है।इस राशि के जो लोग कोचिंग संचालक है अगर आज संचालन कार्य में बदलाव करें तो फायदा जरुर होगा।आज आपको माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती हैं। आज खर्चों के मामले में ज्यादा दरियादिली ना रखें और ना ही दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करें, इससे आपकी जिन्दगी में सुकून रहेगा। आज बच्चे अपने मन की बात आपसे शेयर कर सकते हैं। उचित मार्गदर्शन की जरूरत है, जिसमें आपका सहयोग कारगर साबित होगा।

कन्या राशि-आज आत्मविश्वास और उम्मीदों वाला दिन है। किसी भी स्थिति में घर के बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें, आपको बढ़िया सलाह मिलेगी ।कामकाज में आज नये तरीकों को अपनाने की कोशिश करें फायदा जरुर मिलेगा। आज आपके साथ सब अच्छा होगा।आज भावनाओं में आकर किसी से भी कोई वादा ना करें। आज आप फिजूलखर्ची से दूर रहे तथा उचित बजट बनाकर चलें। आज किसी नए काम की शुरुआत के लिए उचित समय का इंतजार करें। कुछ नए अनुभव की प्राप्ति होगी ।

 तुला राशि-आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। आज अपने स्वभाव में समय अनुसार लचीलापन लाए। किसी बात को लेकर मन ही मन सोच विचार करेंगे। आज आर्थिक मामलों में भी पूरी तरह सावधानी रखने की आवश्यकता है। आज व्यवसाय में अपनी योजनाओं व कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष जाहिर ना करें। बिजनेस को आगें बढाने के नये तरिके आप सोचेंगे। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ǀ जीवन में दूसरों का सहयोग हमेशा बना रहेगा।

See also  आज का राशिफल, 20 दिसंबर 2024

वृश्चिक राशि-आज निगेटिव थॉट्स को दिमाग में न आने दें। आज की गई मेहनत का आपको साकारात्मक परिणाम जरुर मिलेगा। आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है।बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। नए विचारों को जाँचने का बेहतरीन वक़्त है। आपके घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी।आज ध्यान रखें, ज्यादा सोच-विचार करने में समय हाथ से निकल सकता है इसलिए कोई भी उपलब्धि हाथ में आने पर तुरंत उसे पर काम शुरू कर दें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। किसी की मदद करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करेंगे।

 धनु राशि-आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आप ज्यादातर मामलों में खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे।आज का समय अनुकूल है, परंतु उसे बेहतरीन बनाना आपकी योग्यता पर निर्भर करता है । इस राशि के जो लोग वैज्ञानिक हैं उन्हें कोई बड़ी सफलता मिलेगी।आज परिवार जनों के साथ शॉपिंग आदि में व्यस्तता रहेगी। भाइयों के साथ चल रही अनबन दूर होगी और रिश्तो में फिर से मधुरता आएगी।

 मकर राशि-आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। किसी मित्र से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा।जूनियर आपसे मदद की मांग कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको ध्यान देने की जरुरत है।घर में आज वातावरण अनुकूल रहेगा, वर्कलोड कम रहेगा। आज सामाजिक गतिविधियों में आपकी कार्यकुशलता तथा योग्यता की सराहना होगी। अपने रुचि पूर्ण तथा रचनात्मक कार्य में कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सुकून मिलेगा। आज आपकी व्यस्तता की वजह से जीवनसाथी का परिवार की देखभाल में पूरा सहयोग रहेगा।

See also  आज का राशिफल, 21 दिसंबर 2024

 कुंभ राशि-आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है।स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखेंगे। परिवार में आज आपको कुछ नयी जिम्मेंदारी मिल सकती है। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहने वाला है।ऑफिस के किसी जरुरी काम को करने में सीनीयर आपकी मदद करेंगे, जिससे काम आसानी से पूरा हो जायेगा। आज पारिवारिक मसलों पर बड़े शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने में सक्षम होंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा। इस राशि के विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को शुभ सूचना मिल सकती हैं ।

 मीन राशि-आज अपनों का साथ मिलेगा। इस राशि के जो लोग टीचर हैं अनका दिन अच्छा रहने वाला है । महिलाओं को काम से थोडी राहत महसूस होगी। परिवार वाले उनके घर के कामों में मदद करेंगे।आज आप कुछ ठोस निर्णय लेंगे, जो कि बिल्कुल सही साबित होंगे। आप मार्केटिंग संबंधी कामों पर विशेष ध्यान दें। आज कामकाज को लेकर चल रही परेशानियां किसी सीनियर की मदद से हल हो जाएंगी। आज लवमेट के साथ किसी मनोरंजक या लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम अवश्य बनाएंगे। आज किसी भी प्रकार की चिंता न करके, मानसिक व शारीरिक रूप से आप स्वयं को बहुत ही ऊर्जावान महसूस करेंगे।

spot_imgspot_img

Latest YouTube Videos

Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,

Advertisement Space

Most Popular

Recently News

You Must Know

Patiala : AAP पार्टी का मेयर बनना हुआ तय, कांग्रेस और अकाली 3-3, BJP 4 पर सिमटी

पटियाला। नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही...

लम्बे समय से बंद पडी लिफट को भी चालू किया गया

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में गोल्डन जुबली वर्ष...

India News

AAP Party का ऐलानः 12वीं तक मुफ्त शिक्षा और Free Coaching देंगी सरकार

नई दिल्लीः बाबा साहेब के सम्मान में आम आदमी...

इस इलाके के 134 पुलिसकर्मियों पर SSP ने की FIR, जानें वजह

मुजफ्फरपुरः हमेशा देखा जाता है कि लोगों की सुरक्षा...

Operation के बाद मरीज के पेट में हुआ दर्द, Scan कराने पर उड़े होश

लखनऊ: यू.पी. की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने...

GST काउंसिल की बैठक आज, हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस हो सकता है सस्ता

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता...

बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस खड्डे में गिरी, 5 की मौत, 14 घायल

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक बड़ा...

झोपड़ी में लगी आग, मां-बेटे की जलकर मौत

गिरिडीह : देर रात मां-बेटे की जलने से मौत...
error: Content is protected !!