संगरूरः विदेश में पंजाबी दंपति की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, 9 महीने पहले जार्जिया गए सुनाम के दंपती की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही मोहल्ले में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कोकोमाजरी के अमरीक सिंह के बेटे रविंदर सिंह और उसकी पत्नी गुरविंदर कौर, मार्च में जॉर्जिया गए थे।
दोनों वहां पहाड़ी पर स्थित एक पंजाबी के स्वामित्व वाले भारतीय रेस्टोरेंट (स्काई रिसोर्ट) में काम करते थे। रविंद्र सिंह के मामा कुलदीप सिंह (वावा कैंची) ने बताया कि उन्हें जार्जिया से इस संबंधी सूचना दी गई है कि तूफान आने के चलते रेस्टोरेंट की लाइट बंद हो गई थी और काम निपटाने के बाद रात को सभी कर्मी वहीं सो गए।
जेनरेटर से हीटर चल रहे थे और उसकी गैस से वहां सो रहे 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन एक कर्मी सामान लेकर वहां पहुंचा। रेस्टोरेंट बंद देख उसने मालिक को सूचना दी। इस हादसे की अधिकारिक पुष्टि जार्जिया सरकार ने भी कर दी है। कुलदीप सिंह ने बताया कि डीसी संगरूर से मुलाकात करके शव जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगाई गई है ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।