![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
संगरूरः खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। डल्लेवाल की सेहत दिन-प्रतिदिन नाजुक होती जा रही है। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व केएमएम (किसान मजदूर मोर्चा) ने संयुक्त तौर पर बैठक करके सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने का फैसला लिया। बैठक संबधी जानकारी देते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे। बेशक बिगड़ती सेहत के मद्देनजर जगजीत सिंह डल्लेवाल बोल कर सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे व अन्य किसान नेताओं द्वारा किसानों के पक्ष से सुप्रीम कोर्ट को अवगत करवाया जाएगा, लेकिन डल्लेवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी भावनाएं पेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष अहम जत्थों के आधार पर रखा जाएगा। माननीय सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं व भौतिक या तथ्यों के आधार पर किसी कमजोरी का संदेश नहीं जाना चाहिए। बता दें कि डल्लेवाल की सेहत कुछ समय पहले से ही बेहद नाजुक हो चुकी है। वीरवार को उन्हें स्नान करावने का प्रयास किया गया तो डल्लेवाल बेसुध हो गए, जिसके बाद मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल सुविधा देने का प्रयास किया, लेकिन डल्लेवाल ने सहमति नहीं जताई।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत बहुत ज्यादा गंभीर है। अनशन के 24वें दिन अचानक से वह बेहोश हो गए और उल्टियां आई। 10 मिनट तक वो बेहोश रहे। उनकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक है। उन्होंने किसान नेताओं से खनौरी बॉर्डर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भी अपील की है। गौरतलब है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य किसानी मांगों को लेकर पिछले 24 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।