अबोहर : आनंद नगरी में एक युवती द्वारा नहर में छलांग कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवती का विवाह के बाद प्रेम प्रसंग के चलते विवाद रहता था। जिसके चलते उसने नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक युवती के भाई सूरज सोनी ने बताया की उसकी बहन हरप्रीत की शादी आनंद नगरी गली नंबर 2 निवासी निखिल से हुई थी। 7 वर्ष पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी, लेकिन 6 महीने बाद हरप्रीत और निखिल में अनबन रहने लगी। इस दौरान उनके यहां एक लड़का भी पैदा हुआ जो कि अब 4 साल का है।
विवाह के बाद निखिल को अपनी पत्नी हरप्रीत के बॉय फ्रेंड के बारे में पता चला तो दोनों में झगड़ा होने लगा। कई बार पंचायत हुई, लेकिन झगड़ा बढ़ता ही रहा। मृतका के भाई ने बताया कि हरप्रीत विशाल मेगा मार्ट में काम करती थी आज वह अपने मायके में काम पर जा रही यह कहकर आई थी। जिसके बाद मृतका ने खुई खेड़ा के पास नहर के किनारे अपनी मोपेड खड़ी की और उसमें अपना मोबाइल रखकर नहर में छलांग लगा दी। नहर में छलांग लगाने से पहले हरप्रीत ने अपनी भाभी को बता दिया था कि वह खुदकुशी करने जा रही है।
इस बात की सूचना राहगीरों ने 112 पर दी तो 112 पुलिस ने आकर फोन के माध्यम से परिजनों को हरप्रीत द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना दी गई। इसके बाद नर सेवा नारायण सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची और शव को निकाला गया। जिसके बाद शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। युवती के परिवारिक मेंबरों ने युवती के प्रेमी और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खुईखेड़ा पुलिस ने बताया कि यह मामला अबोहर के सिटी वन एरिया का है इसलिए सिटी वन एरिया की पुलिस कार्रवाई करेगी।