अमृतसरः अजनाला में लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े लूट की वारदतों को अंजाम दे रहे है। एक ताजा मामला राड़ा के गांव महल मखरी का है। जिसमें धार्मिक मेले के दौरान हजारों की संख्या की मौजूदगी में लुटेरों ने पूर्व पार्षद के बेटे से सामने पिस्तौल की नोक पर मोटरसाइकिल छीन ली।
जानकारी देते पूर्व पार्षद के बेटे दिलबाग सिंह ने बताया कि वह साथियों के साथ अमृतसर से इन्वाला आ रहा था, जब वह महल मखारी मील चौक पर पहुंचा तो तीन-चार युवक रास्ते में खड़े थे। इस दौरान वह मेरी मोटरसाइकिल के पीछे बैठे गए और पिस्तौल तान जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान लुटेरे उसका मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है, जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर काबू कर लिया जाएगा।