जंडियाला मंजकीः पंजाब में लूटपाट की वारदाते लगातार बढ़ रही है। वहीं देर रात लुटेरों ने बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। हालांकि इस वारदात को अंजाम देने में लुटेरे नाकाम रहे। दरअसल, मुख्य सड़क पर स्थित एक बैंक के एटीएम को उखाड़ कर लुटेरों द्वारा ले जाने की कोशिश को गश्त कर रही पुलिस पार्टी ने विफल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 2 बजे लुटेरों द्वारा एटीएम की तोड़फोड़ की जा रही थी। इस दौरान जब गश्त कर रही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई और 3 लुटेरे मौके से फरार हो गए, जबकि एक को काबू कर लिया गया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी जंडियाला के प्रभारी जसवीर चंद ने कहा कि इनोवा गाड़ी में आए 4 लुटेरों में से एक को काबू कर लिया गया, जबकि अन्य 3 भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ की जा रही है। वहीं ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उनके बैंक का यह एटीएम ख़राब चल रहा था और उसमें नकदी भी कम ही थी।