नई दिल्लीः सोने और चांदी की कीमत फिर से 80 हजार रुपये के करीब पहुंचने के आसार है। दरअसल, जिस हिसाब से सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है। उसे देखकर तो ये ही कहा जा सकता है कि अगले सप्ताह सोने के रेट 80 हजार रुपये तक पहुंच सकते हैं। 25 नवंबर सोमवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 80 हजार के करीब पहुंच सकती है। फिलहाल, आज यानी 22 नवंबर शुक्रवार को सोने की कीमत 79 हजार रुपये के करीब है।
वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गए हैं जिसके बाद लेटेस्ट रेट 71,450 रुपये की जगह 72,250 रुपये हो गए हैं। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 77,950 रुपये की जगह 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी की कीमत 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। गौर हो कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।
महानगरों में सोने और चांदी की कीमत
- दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट 72400 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 78970 रुपये है।
- मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 72250 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 78820 रुपये है।
- कोलकाता में 22 कैरेट का रेट 72250 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 78820 रुपये है।
- चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 72250 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 78820 रुपये है।
- दिल्ली में चांदी का रेट 92,000 रुपये है।
- मुंबई में चांदी का रेट 92,000 रुपये है।
- कोलकाता में चांदी का रेट 92,000 रुपये है।
- चेन्नई में चांदी का रेट 1,01,000 रुपये है।