जगराओं। गांव सवदी कला में शुक्रवार काे अचानक हड़कंप मच गया। लुटेराें ने सुबह 3:00 बजे के करीब एसबीआइ का एटीएम काट 9.74 लाख रुपये की राशि लूट ली और माैके से फरार हाे गए। हैरानी की बात यह है कि यहां पर सुरक्षा के प्रबंध नाकाफी थे। गांव सवदी कला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगाए हुए एटीएम मशीन को गैस कटर से लुटेरों ने काटकर तोड़ लिया। लुटेरों ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे की ताकि लूट की वारदात कैमरे में कैद ना हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम से जांच करवाई जाएगी।
इस संबंध में बैंक के मैनेजर पंकज के बयान पर पुलिस चौकी भूंदडी में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई है। चौकी प्रभारी के अनुसार लुटेरों को काबू करने के लिए क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।
पुलिस ने दावा किया कि एटीएम लूटने वाले आराेपिताें को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसकाे लेकर पुलिस छापामारी भी कर रही है। गाैरतलब है कि शहर के साथ ही अब देहात में भी लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन हाे रही वारदाताें से लाेगाें में दहशत का माहाैल है। जगराओं में पिछले दिनाें गैंगस्टराें ने 2 एएसआइ की हत्या कर दी थी।