लुधियाना : जगराओं-फिरोजपुर रोड पर लाल पैलेस सिनेमा में पार्किंग ठेकेदार के तौर पर कार्यरत तीन हथियारबंद लुटेरों ने हमला कर दिया। पीड़ित की पहचान मंजूर अली के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार वारदात उस वक्त हुई जब मंजूर अली अपने गांव जा रहे थे। लुटेरों ने मंजूर अली की मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश की।
मंजूर ने मोटरसाइकिल देने से मना किया तो लुटेरों ने उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली उनके घुटने के पास और दूसरी टांग में लगी। राहगीरों को आता देख लुटेरे मौके से फरार हो गए। घायल मंजूर ने घटना की सूचना लाल पैलेस के मालिक आशु बंसल को दी। आशु बंसल ने एसएचओ सदर सुरजीत सिंह को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। घायल मंजूर को अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। SHO सुरजीत सिंह का मानना है कि शायद गोली नहीं चली है। मंजूर मोटरसाइकिल से गिरे होंगे और पत्थर लगने से चोट आई होगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।