मोगा : बांग्लादेश में हिंदुओं ओर अल्पसंख्याओं पर हो रहे हमले के विरोध में मोगा में रोष मार्च निकाला गया। बीते दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं ओर अन्य अल्पसंख्या के लोगों पर लगातार अत्याचार किए जा रहे है। वही इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष पैदा हो गया है।
इसका विरोध किया जा रहा है और रोष प्रदर्शन किए जा रहे है।इसी कड़ी के तहत मोगा में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर पाल शर्मा विश्व हिंदू शांति संघटन की ओर से शहर में रोष मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश नहीं किया जाएगा।
मोगा शहर के सैकड़ों अलग-अलग हिन्दू संगठनों के नेता शामिल हुए। उन्होंने मांग की गई कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाए। वही इस मौके पर बंगला देश के प्रधान मंत्री मोहमद यूनिस का पूतला भी फूंका गया।