पंजाब डेस्क। पंजाबी सिंगर रंजीत बावा ने अपने फेसबुक पर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में शो कैंसल होने के लेकर एक पोस्ट लिखी है। जिसमें लिखा है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर से नफरत फैलाने वाले लोगों से निपटने का आग्रह किया! इसके अलावा, बावा ने लिखा कि हमारे पास पंजाब में शो की कोई कमी नहीं है और हम हर धर्म का सम्मान करते हैं, “मेरा की कसूर” गाना 4 साल पुराना था और हमने इसे हटा दिया है और इसके लिए माफी मांगी है।
रंजीत बावा बावा द्वारा लिखी गई पोस्ट की नीचे दी कापी निम्न है।
हिंदू संगठनों ने किय़ा था विरोध
हिमाचल के नालागढ़ में पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का शो कैंसल कर दिया गया था। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन को उनकी मांगों के आगे झुकना पड़ा और अब सिंगर के शो को कैंसल कर दिया है। दो दिन पहले ही हिंदू संगठनों ने नालागढ़ में प्रदर्शन किया और प्रशासन को मैमोरैंडम सौंपा था।
दरअसल, नालागढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले का 13 से 15 दिसंबर तक आयोजन होगा। इस मेले के दौरान क्लचर्ल प्रोग्राम भी होंगे। इन्हीं में से 15 दिसंबर के नाइट प्रोग्राम के लिए नालागढ़ प्रशासन ने पंजाबी गायक रंजीत बावा को बुलाया था। लेकिन उनके शो से पहले ही हिंदू संगठनों ने रोष प्रदर्शन करते हुए रैलियां निकाली।