गुरदासपुरः अकसर देखा जाता है कि लोग वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं जिससे कई बार हादसे हो जाते हैं। कई बार तो हादसे इतने बड़े हो जाते हैं कि लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ती है। ऐसा ही मामला गुरदासपुर के पुराने बस स्टैंड से सामने आया है जहां, मोबाइल चलाते हुए गाड़ी चलाना एक महिला को भारी पड़ गया। दरअसल, पुराने बस स्टैंड के बाहर खड़ी टाटा मैजिक वैन में XUV चला रही एक महिला ने फोन पर बात करने दौरान टक्कर मार दी। एक्सयूवी की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वैन जोरदार तरीके से दीवार से टकरा गई जिससे वैन का चालक भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मिनी वैन चालक हरिंदर सिंह अपने नंबर के अनुसार यात्रियों को लेने की तैयारी कर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार एक्सयूवी आई और उसने खड़ी वैन और उसमें बैठे चालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के से बैन सामने की दिवार में जा टकराई और वैन चालक भी बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद कई लोग और ऑटो यूनियन के अध्यक्ष जसपाल सिंह भी आ गए। यूनियन अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि महिला गाड़ी चलाते समय फोन पर बात कर रही थी, जिस कारण उससे वाहन कंट्रोल नहीं किया गया। महिला ने अपनी गलती मानते हुए ड्राइवर और वैन को हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही। इस दौरान आपसी तालमेल से मामला सुलझ गया और पुलिस थाने में शिकायत नहीं की गई।