बठिंडा: जिले की गुनियाना मंडी में आज सब्जी विक्रेताओं ने मंडी बंद कर रोष प्रकट किया। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बठिंडा से सब्जी व फल खरीदकर वहां शुल्क देते हैं, लेकिन उसके बावजूद हरियाणा मंडी की सब्जी मंडी में मार्केट कमेटी दोबारा शुल्क वसूल रही है। जिसके विरोध मे मंडी को बंद की गई है।
गुनियाना मंडी मार्केट कमेटी के अधिकारी ने बताया कि फल व सब्जी बेचने वाले लोगों से मार्केट फीस व आरडीएफ फीस वसूली जाती है। जिसका भुगतान विक्रताओ ने नहीं किया। इसलिए चेकपॉइंट लगाकर शुल्क वसूल किया गया। अगर विक्रेता बठिंडा में फीस भरते हैं तो आईडी फॉर्म दिखाएं। जिसके बाद फीस नहीं लगेगी। बठिंडा में फीस जमा करने पर रसीद न दिए जाने के मामले की जांच की जाएगी।