बठिंडाः पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसने रिटायर्ड पुलिस कर्मी की हत्या की थी। पुलिस ने व्यक्ति को काबू कर माननीय अदालत में पेश करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी मुताबिक, 20 दिसम्बर 2024 को पुलिस स्टेशन कैनाल कॉलोनी बठिंडा की पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में ठंडी रोड टी प्वाइंट सुरखपीर रोड बठिंडा पर मौजूद थी, तभी मुखबिर ने बताया कि मुल्तानिया रोड डी.डी.मित्तल टावर, बठिंडा के सामने एक व्यक्ति ने हाथ में डबल बंदूक पकड़ी हुई है और उसने अपने रिटायर सब इस्पेक्टर ओम प्रकाश को गोली मार दी है और अपनी बंदूक सहित मोटरसाइकिल पर फरार हो गया है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची कर घटना का जायजा लिया। इस दौरान गोली लगने से ओम प्रकाश की बाद में मौत हो गई थी।
घटना के बाद अब बठिंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरसिमरनजीत उर्फ जग्गा को अमरपुरा बस्ती में मोटरसाइकिल सीटी 100 बजाज सहित गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपनी 12 बोर बंदूक से अपने पिता की हत्या की है। उसने बताया कि उसने जमीन के लालच में अपने पिता की हत्या की है। पुलिस द्वारा आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।