मोहालीः कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीते दिन चारों भारतीयों को जमानत मिलने की सूचना मिली थी। वहीं अब यह खबर सामने आई है कि फिलहाल उन्हें हिरासत में ही रखा जाएगा। दरअसल, अटॉर्नी जनरल मंत्रालय से जुड़े एक वकील ने बताया है कि कनाडाई कोर्ट ने सभी चार आरोपियों के खिलाफ हिरासत के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी हिरासत में हैं और उनकी जमानत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि जून, 2023 में कनाडा के सरी शहर में गुरुद्वारे के बाहर आतंकी हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में चार भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट दस्तावेजों से पता चला है कि इन चारों आरोपियों को ‘स्टे ऑफ प्रोसिडिंग्स’ के तहत जमानत दी गई। 18 नवंबर, 2024 को हुई सुनवाई में आरोपी सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुए थे। कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, फिलहाल चारों का स्टेटस ‘एन’ के रूप में दर्ज है, जो संकेत देता है कि वे इस समय कस्टडी में नहीं हैं।
इसका अर्थ है कि उन्हें फिलहाल हिरासत में नहीं रखा गया है और शायद उन्हें कुछ विशेष शर्तों के तहत जमानत दी गई है। करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करनप्रीत सिंह एडमॉन्टन में रह रहे थे। ये टेंपरेरी वीजा पर कनाडा पहुंचे थे। इनमें से कुछ के पास स्टूडेंट वीजा था, लेकिन किसी ने भी कनाडा में पढ़ाई नहीं की। गौर हो कि इससे पहले कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों भारतीयों को रिहा कर दिया गया है। हालांकि अधिकारी ने वीरवार को स्पष्ट किया कि वे फिलहाल हिरासत में रहेंगे। ताजा डिटेंशन ऑर्डर की वजह से अगली सुनवाई शुरू होने तक उन्हें वहीं रहना होगा। चारों भारतीयों पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने के आरोप हैं।