अमृतसरः खनौरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर शिरोमणि कमेटी मेंबर भाई मनजीत सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने आंदोलन में बिगड़ रही जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। कहा कि आज डल्लेवाल जैसे किसान नेताओं की जरूरत है। चेतावनी देते कहा कि सरकार को भी किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह किसानों के साथ बैठकर उनकी मांगों पर विचार करे, ताकि उनकी समस्या का हल निकल सके।
वहीं शिरोमणि कमेटी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की ओर से बीबी जगीर कौर के प्रति बोले गए अपशब्द पर जब बात की तो उन्होंने उस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की। इस संबंधी सुच्चा सिंह छोटेपुर ने बताया कि किसी भी धार्मिक संस्था के प्रधान को पूर्व महिला प्रधान के बारे में ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस संबंधी जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को नोटिस लेना चाहिए।