बठिंडाः किक्कर बाजार में एसबीआई बैंक के एटीएम में अचानक सायरन बजने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जब फायर अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सब कुछ ठीक पाया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आग की सूचित मिली थी, जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ भी नहीं था। एटीएम में सायरन बज रहा था। ऐसा किसी तकनीकी खराबी के चलते हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ बैंक अधिकारी ने बताया कि यह सायरन सेफ्टी के लिए लगाया गया था। ताकि कोई भी अगर किसी भी तरह की एटीएम से छेड़छाड़ करता है तो यह अपने आप बजने लग पड़ता है। आज किसी तकनीकी खराबी के चलते सायरन बजा है। किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। जल्द ही सायरन को ठीक करवा दिया जाएगा।
वहीं किक्कर बाजार के लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि सायरन बजा हो। यह आए दिन की समस्या है। जिससे उन्हें बहुत बार परेशान होना पड़ता है। दिन हो या रात यह अक्सर सायरन बजने लग पड़ता है। जिससे उनके मन में डर का माहौल पैदा हो जाता है।