बठिंडाः हाल ही में भुच्चो मंडी में 18 वर्षीय युवक लापता हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा तलाश के बाद उसका शव चक्कां वाले रेलवे फाटक के पास दबा हुआ मिला था। शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि मृतक बलजिंदर सिंह की एक मीनाक्षी नाम की युवती के साथ दोस्ती थी। मीनाक्षी पेशे से नर्स थी। दोनों नशे के आदी थे।
मेला सिंह निवासी गिल खुर्द ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया था कि उसके बेटे बलजिंदर सिंह को मीनाक्षी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मार दिया है। घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कपूरथला हाल भुच्चो मंडी निवासी मीनाक्षी, लहरा मोहब्बत निवासी नछत्तर सिंह तथा भैणी मेहराज निवासी यादविंदर सिंह उर्फ यादु को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बलजिंदर सिंह का अपनी दोस्त नर्स के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिससे गुस्से में आकर नर्स ने बलजिंदर को नशे की ओवरडोज देकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को साथियों यादविंदर सिंह और नछत्तर सिंह की मदद से घर के साथ लगते खाली प्लॉट में गड्ढा खोदकर दबा दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है।