मोहालीः पंजाब पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर की मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-71 के लिवासा अस्पताल में कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस तैनात सब-इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर इलाज के लिए भर्ती हुई थीं। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पेट में पत्थरी की समस्या थी। डॉक्टरों ने कहा कि दो दिनों में पत्थरी का इलाज कर दिया जाएगा और फिर बताया कि मरीज के अंदर एक स्टंट डालना पड़ेगा।
सारा इलाज होने के बाद भी जब उन्हें बिस्तर पर शिफ्ट किया गया तो वे सामान्य रूप से हिल-डुल नहीं पा रही थीं। डॉक्टरों ने कहा कि इसका फिर से इलाज करना पड़ेगा। इस पर उनके पति हर्ष ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि मामूली ऑपरेशन के बाद छुट्टी देने की बात करने वाले डॉक्टर अब कह रहे हैं कि स्टंट कहीं हिल गया था। उसके बाद महिला सब-इंस्पेक्टर के दो-तीन बार किए गए उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
इस पर परिवार के सदस्यों ने लिबासा अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनकी लापरवाही के कारण ही महिला सब-इंस्पेक्टर की मृत्यु हुई। अब पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है और पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसी आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

