![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
रोपड़ः यहां एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के गांव माजरी जट्टां में व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के शरीर पर जख्मों के कई निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मृतका के एक रिश्तेदार ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
थाना सदर के एसएचओ सिमरन सिंह ने बताया कि रोपड़ के गांव माजरी जट्टां निवासी दंपति भूपिंदर सिंह व चरणजीत कौर दोनों घर में अकेले रहते थे। उनका एक बेटा और बेटी थे। उनकी बेटी महाराष्ट्र में नौकरी करती है और बेटा विदेश में रहता है। अचानक चरणजीत कौर (50) की मृत्यु होने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान चरणजीत कौर का पति भूपिंदर सिंह भी घर से फरार हो गया।
मृत्यु के बाद मौके पर पहुंचे उनके रिश्तेदार ने चरणजीत कौर के शरीर पर कुछ जख्मों के निशान देखे तो उसे चरणजीत की हत्या होने का शक हुआ जिस पर उसने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद पुलिस ने महिला के पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन शादी के करीब 30 साल बाद पति द्वारा की गई इस वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है। गांव का मात्म का माहौल बन गया है।