गिद्दड़बाहाः गांव दौला में डैडी बुलवाने और फायर करने के मामले में पूर्व सरपंच के खिलाफ थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अमरीक सिंह पुत्र गुरचरन सिंह वासी गांव दौला ने बताया कि वह गांव 15 दिसंबर को होने वाली पंचायती चुनाव को लेकर 12 दिसंबर को देर शाम 8 बजे शमशेर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह वासी दौला के घर के बाहर खड़ा था।
उसके साथ लखवीर सिंह वासी गांव दौला भी खड़ा था। दोनों आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान गांव का पू्र्व सरपंच बलजिंदर सिंह उर्फ तोती उनके पास आया और कहने लगा कि मुझे डैडी कहो, जब उन्होंने विरोध किया तो बलजिंदर सिंह बहसबाजी करने लगा। जिसके बाद वह बलजिंदर धमकी देता हुआ वहां से चला गया।
कुछ समय के बाद बलजिंदर सिंह अपनी थार लेकर आया और पिस्तौल निकाल एक फायर उसकी तरफ किया। उसने पास के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद बलजिंदर सिंह ने 3 हवाई फायर और किए। आसपास के लोग इक्ट्ठा होते देख बलजिंदर मौक से चला गया। उक्त मामले में थाना गिद्दड़बाहा पुुलिस ने बलजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।