अमृतसरः एसकेएम नॉन पोलिटिक्ल जत्थेबंदी की ओर से शंभू और खनौरी बार्डर पर 309 दिन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसको लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी 22 दिनों से मरणव्रत पर बैठे हुए है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। जिसको लेकर किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रैंस की गई।
उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को अमृतसर में 9 और पूरे पंजाब में अलग-अलग जगहों पर किसान जत्थेबंदियों की ओर से ट्रेन रोकर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया जाएगा। अमृतसर के देवीदासपुरा, ब्यास जम्मू रेलवे लाइन, डेरा बाबा नानक रेलवे लाइन और अन्य जगहों पर ट्रेनों को रोका जाएगा। उन्होंने वकीलों, दुकानदारों और ट्रांसपोर्टरों को भी इस प्रदर्शन में हिस्सा बनने की अपील की।