लुधियानाः एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं है। जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं किसान नेता जगजीत डल्लेवाल पिछले 23 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए है।
जिसके बाद यूनियन के फैसले के अनुसार किसानों ने बुधवार को रेलवे ट्रैक रोकने का फैसला किया था। उसी फैसल पर आज किसानों ने लुधियाना में साहनेवाल ट्रैक पर जाम लगाया। किसानों का कहना है कि केंद्र उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं अपनी मांगों को लेकर जालंधर सहित पंजाब भर में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किया गया।